आगंतुक गणना

4519673

देखिये पेज आगंतुकों

Parthenium Eradication Drive in Zonal Park, Ashiyana

जोनल पार्क, आशियाना में जनसहयोग द्वारा गाजर घास उन्मूलन

भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. लखनऊ के अधिकारी/कर्मचारियों ने भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिनांक 21.07.2019 को जोनल पार्क, आशियाना, लखनऊ में सुबह सात बजे हानिकारक खरपतवार गाजर घास के उन्मूलन का कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम में संस्थान के कर्मचारियों के अलावा पार्क में प्रतिदिन सुबह की सैर को आने वाले लोग, योगकर्ता समूह, बच्चे, युवा, वृद्ध सभी ने सक्रिय रूप से भाग लिया। लोगो को गाजर घास से होने वाले स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानियाँ एवं गाजर घास के समन्वित प्रबंधन के प्रति जागरूक करने के लिए सम्बंधित साहित्य/पंफलेट भी बाँटे गये। इस कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के योगकर्ता श्री ओ.पी. यादव, श्री एल.डी. चौबे, श्री पी.डी. वर्मा, श्री हरिश्चन्द्र ओली, श्री निहाल सिंह, श्री सुनील मौर्य, श्रीमती कुसुम वर्मा, श्रीमती हंसा चौबे, श्रीमती रेनू यादव आदि के साथ इ. आर.के. सिंह, उपनिदेशक (कृषि), उ.प्र. सरकार, भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के कर्मचारी डॉ. सुशील कुमार शुक्ल, डॉ. पी.के. शुक्ल, डॉ. उमेश हुडेदमणि, श्री सुभाष चंद्र, श्री सत्यदेव प्रसाद दीक्षित, श्री ज्ञानी प्रसाद मिश्र ने सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन डॉ. सुशील कुमार शुक्ल, सदस्य सचिव, कें.उ.बा.सं.-स्वच्छता अभियान समिति ने किया।

Under Swatch Bharat Mission of Government of India, the employees of ICAR-CISH, Lucknow organized Parthenium Eradication Programme at Zonal Park, Ashiyana, Lucknow on 21.07.2019 at 7 AM. In addition to the employees of the Institute, morning walkers, yogic group, children, youth and senior citizens actively participated in the programme. The relevant literatures/pamphlets were distributed to the people for creating awareness about health problems arising from Parthenium and also the integrated management of the obnoxious weed. In this programme, members of Patanjali Yoga Samiti, Mr. O.P. Yadav, Mr. L.D. Choubey, Mr. P.D. Verma, Mr. Harishchandra Oli, Mr. Nihal Singh, Mr. Sunil Maurya, Mrs. Kusum Verma, Mrs. Hansa Chaubey, Mrs. Renu Yadav etc. Er. R.K. Singh, Deputy Director (Agriculture), U.P. Government, staff of ICAR-CISH, Dr. Sushil Kumar Shukla, Dr. P.K. Shukla, Dr. Umesh Hudedmamani, Mr. Subhash Chandra, Mr. Satya Dev Prasad Dikshit, Mr. Gyani Prashad Mishra contributed appreciably. The programme was conducted by Dr. S.K. Shukla, Member Secretary, CISH-Swacchata Abhiyaan Samiti.